इंटेक्स ने लांच किया कम कीमत में नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन

  • इंटेक्स ने लांच किया कम कीमत में नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, August 16, 2016-1:36 PM

जालंधर - भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने नया Aqua Viturbo स्मार्टफोन लांच किया है जिसकी कीमत 3,330 रुपए है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
Intex Aqua Viturbo स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 800 x 480 पिक्सेल्स 4 इंच HD
प्रोसेसर 1.2 GHz क्वॉड-कोर (SC7731G)
ग्राफिक प्रोसेसर Mali-400MP
ओ.एस एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1
रैम 512MB
इंटरनल स्टोरेज 4 GB
कैमरा ड्यूल LED फ्लश के साथ 5 MP रियर, VGA फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 GB
बैटरी 2000 mAh ली-आयन
अन्य फीचर्स ड्यूल सिम, 3G, ब्लूटूथ, 2.1, GPS/AGPS, WiFi (802.11b/g/n), 1 माइक्रो USB पोर्ट

 


Latest News