इंटेक्स ने लांच किया नया स्मार्टफोन, कीमत भी कम

  • इंटेक्स ने लांच किया नया स्मार्टफोन, कीमत भी कम
You Are HereGadgets
Saturday, June 25, 2016-11:36 AM

जालंधर : इंटेक्स ने एक्वा सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन लांच किया है जिसका नाम 'एक्वा क्लासिक' है। इस 3जी स्मार्टफोन की कीमत 4,444 रुपए है। इसमें 5 इंच की 480 x 854 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले लगी है। डिवाइस को पावर देने के लिए 1.2GHz क्वार्ड-कोर प्रोसैसर और 1 जीबी रैम लगी है।

एक्वा क्लासिक 9.3 एम.एम. मोटा है और इसका वजन 160 ग्राम है। फोटो खींचने के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा और फंट पर वी.जी.ए. कैमरा लगा है। इसमें 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया (माइक्रोएसडी कार्ड से) जा सकता है। डिवाइस में 2,100 एमएएच की बैटरी लगी है और वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे अन्य फीचर्स के साथ आता है।


Latest News