मार्च के दूसरे हफ्ते एप्पल लॉन्च कर सकती है सस्ता iPhone

  • मार्च के दूसरे हफ्ते एप्पल लॉन्च कर सकती है सस्ता iPhone
You Are HereGadgets
Saturday, February 8, 2020-6:06 PM

गैजेट डैस्क: भारत में काफी लम्बे समय से एप्पल के सस्ते iPhone का इंतजार हो रहा है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि एप्पल इस सस्ते iPhone को जल्द लॉन्च कर सकती है। इसे iPhone 9 या iPhone SE 2 नाम से लाया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया है कि इस सस्ते iPhone का प्रॉडक्शन शुरू हो चुका है। इसे मार्च के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।

छोटी डिस्प्ले के साथ आएगा यह iPhone मॉडल 

कई Apple iPhone फैन ऐसे हैं जो iPhone 5S और iPhone SE जितनी डिस्प्ले वाले फोन को ही रखना पसंद करते हैं। यहीं कारण है कि इस फोन को ज्यादा कीमत पर नहीं लाया जाएगा। इस फोन के 4.7 इंच LCD डिस्प्ले, Touch ID के साथ होम बटन, और बेहद पतले बेजल्स के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी कीमत भी करीब 399 डॉलर (लगभग 28 हजार रुपये) हो सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News