भारत में लांच हुआ 6GB रैम वाला स्मार्टफोन, 5 मिनट चार्ज कर चलेगा 3.5 घंटे

  • भारत में लांच हुआ 6GB रैम वाला स्मार्टफोन, 5 मिनट चार्ज कर चलेगा 3.5 घंटे
You Are HereGadgets
Thursday, June 9, 2016-12:32 PM

जालंधर : लीईको (LeEco) ने दिल्ली में हुए 2फ्यूचर इवैंट में दूसरी पीढ़ी के ली2 (Le 2) और ली मैक्स 2 (Le Max 2) स्मार्टफोन को लांच किया है। ली 2 की की कीमत 11,999 रुपए (3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज) और ली मैक्स 2 की कीमत 22,999 रुपए (4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज) रखी गई है। इसके अलावा ली मैक्स 2 का एक अन्य वैरिएंट लांच किया गया है जिसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, की कीमत 29,999 रुपए है।

लीईको ली मैक्स 2 ई-कामर्स फ्लिपकार्ट और लीमाॅल.काॅम पर उपलब्ध होगा जिसकी पहली फ्लैश सेल 28 जून को होगी। इसे खरीदने के लिए 20 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। जहां तक लीईको ली 2 स्मार्टफोन की बात है तो फिलहाल यह उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे उपलब्ध करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ली 2 और मी मैक्स 2 को अप्रैल में चीन में लांच किया गया था। दोनों स्मार्टफोन्स एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं।

ली 2 के फीचर्स :-
5.5 इंच की बेजल-लेस एचडी डिस्प्ले
16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा
3000 एमएएच बैटरी
4जी एलटीई सपोर्ट

ली मैक्स 2 :-
5.7 इंच की क्यूएचडी बेजल-लेस सुपर रेटिना डिस्प्ले
64 बिट क्वार्ड कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
21 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 एमपी फ्रंट कैमरा
3100 एमएएच की बैटरी
4जी एलटीई सपोर्ट
क्विक चार्जिंग सपोर्ट, 5 मिनट चार्ज कर चलेगी 3.5 घंटों तक बैटरी


Latest News