21 अक्तूबर को भारत में लांच होगा लेनोवो Vibe P1

  • 21 अक्तूबर को भारत में लांच होगा लेनोवो Vibe P1
You Are HereGadgets
Wednesday, October 14, 2015-11:51 AM

नई दिल्लीः चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने आईएफए इवेंट में अपने दो स्मार्टफोन Vibe P1 और Vibe P1m प्रदर्शित किए थे। जानकारी के अनुसार लेनोवो 21 अक्तूबर को भारत में यह स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। 

लेनोवो के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो लेनोवो वाइब पी1 में 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह फोन 1.5गीगाहटर्ज स्नैपड्रेगन 615 64 बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। मैमोरी के लिए 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोन में 13MP रीयर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4G LTE, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 5,000MAh की बैटरी दी गई हैै। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 4,000MAh की बैटरी दी गई है।

 

 

 


Latest News