रिलायंस ने भारत में लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • रिलायंस ने भारत में लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Friday, May 13, 2016-2:27 PM

जालंधर: भारत की टैलीकम्युनिकेशन कंपनी रिलायंस ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स लाइफ फ्लेम 2 और लाइफ विंड 4 को भारत में लांच कर दिया है। रिलायंस लाइफ फ्लेम 2 स्मार्टफोन की कीमत 4,799 रुपए और रिलायंस लाइफ विंड 4 स्मार्टफोन की कीमत 6,799 रुपए रखी गई है। यह दोनों ही स्मार्टफोन्स लाइफ ब्रांड की वेबसाइट पर लिस्टिड हैं।

रिलायंस के यह स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित हैं। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इन दोनों 4 जी एलटीई स्मार्टफोन्स में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
खास फीचर्स -
रिलायंस लाइफ फ्लेम 2 स्मार्टफोन में 4 इंच की 400 x 800 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर चलने वाली डब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले शामिल है। 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735एम प्रोसेसर के साथ इसमें ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू दिया गया है। 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें शामिल है। इसकी बैटरी 8 घंटे तक का टॉकटाइम और 190 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।

रिलायंस लाइफ विंड 4 स्मार्टफोन में 1280 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर काम करने वाली 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है। इस फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 304 जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी शामिल है जो 4जी नेटवर्क पर 28 घंटे तक का टॉकटाइम और 630 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।


Latest News