सामने आई सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 के लांच की जानकारी

  • सामने आई सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 के लांच की जानकारी
You Are HereGadgets
Friday, May 13, 2016-1:22 PM

जालंधर : सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 के लांच के बाद ही नए नोट की खबरें आनी शुरू हो गई थी, हालांकि अभी तक नोट 6 के लांच की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। सबसे लोकप्रिय लीकर इवान ब्लास व @evleaks ने इस बार की जानकारी दी है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 को अगस्त में लांच किया जाएगा।

इवान ने इसकी तारीख के बारे में भी जानकारी दी है। ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इवान ने कहा कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 को अमरीका में 15 अगस्त को लांच किया जाएगा।

गैलेक्सी नोट 6 के फीचर्स - जहां तक इसके फीचर्स की बात है तो रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में स्नैपड्रैगन 823 एसओसी और 5.8 इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले होगी। नोट 6 में 6 या 8 जीबी की रैम हो सकती है। जी हां जीएसएमएरीना की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है। स्टैंडर्स माॅडल के अलावा लाइट वर्जन में 820 चिपसैट, 4 जीबी रैम और 1080 पिक्सल डिस्प्ले होगी।


Latest News