Tuesday, June 28, 2016-10:52 AM
जालंधर - रिलायंस ने सोमवार को अपने नए स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 2 (Lyf Earth 2) को लांच कर दिया है। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में लाइफ ब्रांड के इस सबसे महंगे स्मार्टफोन को पेश किया गया, हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए है। यह ब्लैक, ग्रीन, गोल्ड और व्हाइट कलर अॉप्शन्स में उपलब्ध होगा।
कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में स्मार्ट+ सिक्योरिटी फीचर के साथ तीन सिक्योरिटी फीचर- एक कनवेंशनल पैटर्न/पिन बेस्ड लॉक, एक रेटिना लॉक और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 1080x1920 पिक्सेल्स 5 इंच HD IPS
प्रोसेसर - 1.5 GHzऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 (MSM8939)
ओ.एस - एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1.1
रैम - 3GB
रोम - 32GB
कैमरा - ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ 13 MP रियर और 13 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 64 GB
बैटरी - 2500mAh नॉन-रिमूवेबल बैटरी
नेटवर्क - 4G
साइज - 142x67x7.2mm
अन्य फीचर्स - एक्सेलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, गाइरोस्कोप और डिजिटल कंपास