स्मार्टफोन में हुए ब्लास्ट से ओडिशा के युवक की मौत, ऐसे करें अपना बचाव

  • स्मार्टफोन में हुए ब्लास्ट से ओडिशा के युवक की मौत, ऐसे करें अपना बचाव
You Are HereGadgets
Wednesday, November 13, 2019-12:33 PM

गैजेट डैस्क: स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की खबरें दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। ओडिशा के एक टाउन पारादीप में रहने वाले एक व्यक्ती की स्मार्टफोन फटने से मौत हो गई है। मजदूरी का काम करने वाले कुना प्रधान नामक इस व्यक्ती गलती यह रही कि वह स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाकर सो गया था जिसके बाद रात के समय स्मार्टफोन में ब्लास्ट हुआ जिससे युवक को गम्भीर चोटें पहुंची और उसकी मौत हो गई। सुबह कुछ मजदूरों ने उसके कमरे से धूआं निकलता देखा तो चैक करने पर मजदूर मृत पाया गया। पुलिस सुबह घटना स्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया।

  • आपको बता दें कि स्मार्टफोन की बैटरी में आसानी से ब्लास्ट नहीं होता है, लेकिन हर यूजर के लिए यह जरूरी है कि वह सावधानियां बरतें। सैमसंग और शाओमी कम्पनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में अगर आप चाहतें हैं कि आपके स्मार्टफोन में ऐसा कुछ न हो तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है तभी आप नुकसान का शिकार होने से बच सकते हैं।

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 5 जरूरी टिप्स

  1. स्मार्टफोन को ज्वलनशील पदार्थों जैसे कपड़ों, कॉटन या बेड से दूर ही रखें।
  2. बैटरी रिप्लेस करवाते समय हमेशा ऑरिजनल बैटरी ही लगवाएं, सस्ती बैटरी के चक्कर में न फंसे।
  3. तकिए के नीचे फोन रख कर सोने से इसका तापमान बढ़ जाता है जोकि आपके लिए खतरनाक हो सकता है। 
  4. फोन के गर्म होने पर उसे लगातार उपयोग न करें थोड़ी देर के लिए उसे नॉर्मल हो जाने दें।
  5. स्मार्टफोन में कोई खराबी लगने पर लोकल शॉप से रिपेयर न करवाएं। ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से फोन रिपेयर करवाना ही सही रहेगा। 

फोन चार्ज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • चार्जिंग करते समय यह चैक करें कि फोन पर कुछ रखा तो नहीं है। 
  • चार्ज करते समय हमेशा ऑरिज्नल चार्जिर का इस्तेमाल करें, नहीं तो फोन की बैटरी और फोन दोनों के लिए नुकसान दायक रहेगा।
  • फोन को चार्जिंग पर लगाने पुर ध्यान रखें कि इस पर धूप न पड़ती हो। 
  • रात को फोन को चार्जिंग पर लगा कर न सोएं यह हानिकारक होता है।

Edited by:Hitesh

Latest News