माइक्रोमैक्स ने लांच किया बोल्ट सेल्फी स्मार्टफोन, कीमत 5,000 रुपए से भी कम

  • माइक्रोमैक्स ने लांच किया बोल्ट सेल्फी स्मार्टफोन, कीमत 5,000 रुपए से भी कम
You Are HereGadgets
Tuesday, May 24, 2016-1:14 PM

जालंधर: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने नया बोल्ट सेल्फी क्यू424 स्मार्टफोन 4,999 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -
डिस्पले:
इस डुअल सिम 4जी हैंडसेट में 4.5 इंच की IPS डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसर:
एंड्रॉयड 5.1 पर आधारित इस स्मार्टफोेन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटी6735एम प्रोसेसर शामिल है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 1GB RAM के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा:
इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी:
इसमें 1750mAh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो 260 घंटों का स्टैंडबाय टाइम और 18 घंटों का टॉक टाइम देगी।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन में GPS, ब्लूटूथ और WiFi आदि शामिल है।


Latest News