Tuesday, May 24, 2016-12:29 PM
जालंधर - जर्मन की लक्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW ने भारत में दस्तक देने का ऐलान कर दिया है। BMW के प्रेसिडेंट तथा सीईओ स्टेफेन शैलर के मुताबिक, भारत में इस साल से बाइक निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साथ ही कहा गया कि टीवीएस मोटर्स के तमिलनाडु स्थित होसुर प्लांट में निर्मित BMW G310R बाइक बीएमडब्ल्यू मोटर्स की भारत में बिकने वाली पहली बाइक होगी। इस बाइक को लेकर बीएमडब्ल्यू और टीवीएस के बीच करार किया गया है और इस के तहत BMW G 310 R की डिजायनिंग और निर्माण टीवीएस मोटर्स ही करेगी।
इस बाइक के फीचर्स -
इंजन -
BMW G301R बाइक में सिंगल सिलिंडर पर काम करने वाला लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 9500 आरपीएम पर 34 बीएचपी की ताकत और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही इस मोटरसाइकिल को 6 स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
सस्पेंशन -
इस बाइक के फ्रंट में नॉन अडजस्टेबल 41मिलीमीटर के फॉर्क और पीछे की तरफ एक स्विंग माउंटेड मोनोशॉक मौजूद है।
ब्रेकिंग -
ब्रेकिंग की बात की जाए तो इसमें 300mm की फ्रंट डिस्क ब्रेक दी जाएगी और रियर में 240 मिलीमीटर की डिस्क ब्रेक मौजूद होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक में एबीएस सिस्टम भी दिया जाएगा।