कम कीमत पर मोटोरोला ने लांच किया Moto G का 4G वैरिएंट

  • कम कीमत पर मोटोरोला ने लांच किया Moto G का 4G वैरिएंट
You Are HereGadgets
Monday, October 12, 2015-8:45 PM

जालंधर : मोटोरोला ने जनवरी में सबसे पहले ब्राजील में Moto G (Gen 2) का 4G LTE वर्जन लांच किया था और अब इस हैंडसेट को भारत में भी लांच कर दिया गया है। आधिकारिक आॅनलाइन पार्टनर फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल में Moto G (Gen 2) भी उपलब्ध होगा, हालांकि तब इस स्मार्टफोन का सिर्फ प्री-आर्डर की किया जा सकेगा। फ्लिपकार्ट एप पर बुक किए जा सकने वाले मोटोरोला Moto G (Gen 2) LTE की कीमत 8,999 रुपए है। 

फिलहाल मोटोरोला ने प्री-आर्डर की संख्या और हैंडसेट की स्टोरेज (8 या 16 GB) के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 4G सपोर्ट के अलावा मोटो जी (जेन 2) एलटीई के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन मोटो जी (जेन 2) 3जी वेरिएंट जैसे ही हैं। इसमें 5 इंच की एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, 1.2Ghz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 400 (एमएसएम8226) प्रोसैसर, 1 जीबी रैम, एड्रेनो 305 जीपीयू, एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट, 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2390 एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी।


Latest News