ऐसा दिखेगा वनप्लस का नया हाई एंड स्मार्टफोन, लीक हुई तस्वीरें

  • ऐसा दिखेगा वनप्लस का नया हाई एंड स्मार्टफोन, लीक हुई तस्वीरें
You Are HereGadgets
Monday, May 16, 2016-1:04 PM

जालंधर : चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी वनप्लस के नए स्मार्टफोन वनप्लस 3 के बारे में चर्चाएं जोरों पर हैं और अब नई लीक रिपोर्ट से यह बात पता चलती है कि नया स्मार्टफोन कैसा दिखेगा। ट्विटर यूजर The Malignant ने वनप्लस 3 की 2 तस्वीरें पेश की हैं जिसमें फोन का आगे और फोन के नीचे का हिस्सा दिखाया गया है।

फ्रंट फोटो में वनप्लस 3 कम्पनी के पुराने स्मार्टफोन वनप्लस 2 जैसा लगता है जिसमें कोई बदलाव नहीं है। फोन के नीचे की तरफ स्पीकर, 3.5 एमएम हैडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस बार स्पीकर के छेक केवल बाईं तरफ ही दिखाए गए हैं। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी देखने को मिला है और हैडफोन जैक को ऊपर की जगह नीचे की तरफ लगा दिया गया है।

जहां तक फीचर्स की बात है तो यह फोन 32जीबी और 64जीबी स्टोरेज आॅप्शन के साथ आ सकता है। 32जीबी स्टोरेज आॅप्शन के साथ 4जीबी और 64जीबी स्टोरेज आॅप्शन के साथ 6जीबी रैम हो सकती है। फोन में फुल एचडी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट की बात सामने आई है। यह डिवाइस आॅक्सीजन ओएस आधारित एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। वनप्लस 3 में 3,500 एमएएच की बैटरी हो सकती है जिसमें नया डैश चार्ज फीचर होगा जिससे फोन जल्दी चार्ज होगा।


Latest News