Monday, February 22, 2016-5:43 AM
जालंधर : चाइनीज कम्पनियां दूसरी कम्पनियों की तो काॅपी करती ही हैं लेकिन अब चाइना की एक मशहूर कम्पनी ने चाइना की ही एक अन्य लोकप्रिय कम्पनी के स्मार्टफोन की हू-ब-हू नकल बनाई है। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने ए सीरीज के नए स्मार्टफोन की घोषणा की है जो फ्रंट से देखने पर वनप्लस एक्स की तरह लगता है। इस स्मार्टफोन का नाम ए30 है और यह कम्पनी की चाइना साइट पर लिस्ट है।
वनप्लस एक्स की तरह ही ओप्पो ए30 के फीचर्स भी एक जैसे ही हैं। ओप्पो ए30 में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1920 x 1080 पिक्सल) दी गई है। कम्पनी की साइट के मुताबिक इसमें 2.3GHz क्वालकाम स्नैपड्रैगन 801 एसओसी के साथ 3जीबी LPDDR3 रैम लगाई गई है।
फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज लगी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। अच्छे गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए फोन में एड्रैनो 330 जीपीयू लगा है। फोन का डिजाइस कुछ इस तरह है कि मेटल फ्रैम में 2 टूकड़े ग्लास के लगे हैं जैसे वनप्लस एक्स में है।
जहां तक कैमरे की बात है तो डिवाइस में f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। यह फोन एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप ओएस पर चलता है जिसके ऊपर ओप्पो कलरओएस 2.1 यूआई काम करती है। फोन में 2,525 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसका वजन 138 ग्राम है।
डुअल सिम नैनो सपोर्ट के साथ 4जी एलटीई कनैक्टिविटी वाले ओप्पो ए30 में प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट सैंसर और अक्सेलरोमीटर सैंसर लगा है। इसकी हैंडसेट की कीमत 1,999 सीएनवाई है जो लगभग 21,068 रुपए है। अब सवाल यह है कि इसमें यह फोन तो वनप्लस एक्स की काॅपी है जो कीमत में इतना अंतर कैसे है।