भारत में हुआ पैनासोनिक एलुगा आर्क लांच, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • भारत में हुआ पैनासोनिक एलुगा आर्क लांच, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Friday, April 8, 2016-3:04 PM

जालंधर: जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने अपने नए कर्व्ड HD डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन एलुगा आर्क 4जी को भारत में 12,490 रुपए कीमत में लॉन्च कर दिया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यह स्मार्टफोन गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

पैनासोनिक के इस नए स्मार्टफोन में 4.7 इंच की HD IPS 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। 2 जीबी रैम से लैस एलुगा आर्क में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्लावकॉम स्नपैड्रैगन 410 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 306 जीपीयू भी शामिल है। 

इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी के अलावा कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई हॉटस्पॉट और वाई-फाई डायरेक्ट आदि फीचर्स शामिल हैं। 

की स्पेसिफिकेशन:
1. डिस्प्ले : 4.70-इंच
2. प्रोसेसर : 1.2GHz
3. फ्रंट कैमरा : 5-मेगापिक्सेल
4. रेसोलुशन : 720x1280 पिक्सल्स
5. रैम : 2GB
6. ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 5.1
7. स्टोरेज : 16GB
8. रियर कैमरा : 8-मेगापिक्सेल
9. बैटरी कैपेसिटी : 1800mAh


Latest News