Friday, April 8, 2016-1:34 PM
जालंधर: Domino's एक अमरीकी रेस्टोरेंट की चेन है जो अपने Pizza को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है। हिल ही में इस कंपनी ने अपने पिज़्ज़ा ऑर्डर करने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए 'ज़ीरो क्लिक ऐप' लॉन्च की है। इस ऐप की मदद से सिर्फ स्मार्टफोन स्क्रीन को टैप करने से पिज़्ज़ा ऑर्डर किया जा सकेगा।
अब तक यूजर्स को इस (डोमिनोज पिज़्ज़ा ज़ीरो क्लिक) एप को अपनी डिवाइस में खोलकर पिज़्ज़ा चुनना पड़ता था और इसके साथ अपना पता व ऑर्डर पूरा करने के लिए कनफर्मेशन (पुष्टि) का इंतजार करना पड़ता था जिसमें काफी समय लग जाता था। अब इन सभी स्टेप्स को एक बार में स्क्रीन पर टैप कर पूरा किया जा सकेंगा।
डोमिनोज का यह एप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए गूगल प्ले और एप स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन अब तक भारत में डोमिनोज के इस नए फीचर की शुरुआत नहीं की गई है।