Thursday, March 12, 2020-6:10 PM
गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने M30s स्मार्टफोन के 4GB रैम+128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस वेरिएंट को ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू और क्वॉर्ट्ज ग्रीन कलर ऑप्शंस में 14 मार्च से ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह फोन 15W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।
सैमसंग गैलेक्सी M30s स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले |
6.4 इंच की फुलएचडी+, सुपर AMOLED |
प्रोसैसर |
Exynos 9611 ऑक्टा कोर |
रियर कैमरा सैटअप |
48MP (मेन कैमरा)+8MP (अल्ट्रा वाइड)+5MP (डेप्थ सेंसर) |
सैल्फी कैमरा |
16MP |
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज |
512 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित One UI |
कम्पनी का दावा |
सैमसंग का दावा है कि इस फोन पर वीडियो प्ले करने पर 29 घंटों का प्लेबैक टाइम मिलेगा। |
Edited by:Hitesh