सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में मिलेंगे ये खास फीचर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
You Are HereGadgets
Monday, April 4, 2016-1:28 PM

जालंधर: कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग अपनी तकनीकी खूबियों के कारण पूरी दुनिया में जानी जाती है। कम्पनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले प्रोडक्ट में हर बार कुछ नए फीचर्स देखने को मिलते है। यही वजह है कि सैमसंग के नए प्रोडक्ट बहुत जल्द मार्केट में छा जाते हैं। कम्पनी के नए प्रोडक्ट गैलेक्सी नोट 6 को जुलाई के महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। सूत्रों की मानें तो गैलेक्सी नोट 6 एक लैपटॉप हाइब्रिड डिवाइस होगा, जिसे एंड्राइड एन के साथ लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 के कुछ खास फीचर्स के बारे में:

रैम:
स्मार्टफोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए गैलेक्सी नोट 6 में 4GB रैम दी जाएगी। यह स्मार्टफोन बेहतर परफोर्मेंस और आसान संचालन के साथ ही फास्ट मल्टी टास्किंग देगा। इसमें डाटा को सेव करने के लिए 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

डिस्प्ले: 
डिस्पले के बारे में बताया जा रहा है कि इस हैंडसेट का डिस्प्ले साइज 5.8 इंच होगा और इसमें RGB AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।

कैमरा: 
इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जाएगा जो हाई-एंड तस्वीरों को कैप्चर करेगा।


Latest News