सैमसंग ने लांच किया नया स्मार्टफोन Z3

  • सैमसंग ने लांच किया नया स्मार्टफोन Z3
You Are HereGadgets
Wednesday, October 14, 2015-5:59 PM
नई दिल्लीः इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज भारतीय बाजार में टाईजन आपरेटिंग सिस्टम आधारित तीसरी पीढी का नया स्मार्टफोन जेड-3 बाजार किया जिसकी कीमत 8490 रुपए है।  
 
कंपनी ने कहा कि इसका वजन 137 ग्राम तथा बैटरी 2600 एमएएच अल्ट्रा पावर सेविंग मोड है। पांच इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 1.3 गीगाहर्टज प्रोसेसर , एक जीबी रैम और आठ जीबी रॉम है जिसे128 जीबी तक बढाया जा सकता है।  कंपनी ने जारी बयान में बताया कि यह स्मार्टफोन अगले सप्ताह से कंपनी के सभी खुदरा चैनलों पर एवं विशेष तौर पर आन लाइन कंपनी स्नैपडील पर उपलब्ध हो जायेगा।
 
भारत में डिजाइन और निर्मित अगली पीढ़ी का टाइजन स्मार्टफोन सैमसंग जेड-3, पहली बार भारत में स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए सेवाओं और सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है । सैमसंग ने इस वर्ष जनवरी में टाइजन आपरेटिंग सिस्टम आधारित पहला स्मार्टफोन जेड-1 पेश किया था। अब तक दस लाख से अधिक जेड वन बिक चुका है। 

Latest News