रोबोट नहीं यह है स्मार्टफोन, हैरान कर देगी कीमत

  • रोबोट नहीं यह है स्मार्टफोन, हैरान कर देगी कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, April 14, 2016-11:07 AM

जालंधर : रोबोहाॅन (RoboHon) एक ऐसा स्मार्टफोन है जो रोबोट की तरह दिखता है और यह अब तक का सबसे क्यूट फोन भी है। शार्प ने इस रोबो फोन को पिछले साल पेश किया था और अब इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। कम्पनी के मुताबिक 26 मई से यह स्मार्टफोन जापान में उपलब्ध होगा और इसका प्री-आर्डर शुरू हो गया है। रोबोहाॅन के पीछे की तरफ 2 इंच की टच स्क्रीन दी गई है और यह एंड्राॅयड 5.0 पर चलता है।

ऐसा माना जा रहा था कि शार्प इस स्मार्टफोन को उचित दाम पर मार्कीट में पेश करेगी लेकिन अब यह कहना कठिन है कि इस स्मार्टफोन की कीमत उचित है। शार्प ने रोबोहाॅन की कीमत 1,800 डाॅलर (1,20,000 रुपए) रखी है। इसके अलावा सर्विस अलग से लेनी पड़ेगी। इतनी कीमत होने के कारण यह कहना मुश्किल है कोई इस स्मार्टफोन को खरीदना भी चाहेगा।


Latest News