भारत में लांच होगा दुनिया का पहला क्लाउड स्टोरेज वाला 'रॉबिन' स्मार्टफोन

  • भारत में लांच होगा दुनिया का पहला क्लाउड स्टोरेज वाला 'रॉबिन' स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, April 14, 2016-10:36 AM

जालंधरः सैन फ्रांसिस्को की कंपनी नेक्स्टबिट ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लांच करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी मई में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहला फोन 'नेक्स्टबिट रॉबिन' के नाम से लांच करेगी। कंपनी इससे पहले 'क्लाउड फर्स्ट' नाम से एंड्रॉयड स्मार्टफोन बना चुकी है।

यह स्मार्टफोन अमरीका के बाजारों में पहले ही 399 डॉलर (करीब 26,000 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में आज के यूजर की मांग के हिसाब से सभी टॉप स्पेसिफिकेशन होने का दावा किया गया है। इसकी सबसे अहम खासियत है स्मार्टफोन में यूजर को एक सीमित स्टोरेज से अलग क्लाउड बेस्ड स्टोरेज मिलेगी। रॉबिन को कंपनी ने आम यूज़र को लिमिटेड स्टोरेज से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखकर बनाया है। नेक्स्टबिट क्लाउड स्टोरेज के जरिए इस समस्या का हल करेगा। जब भी रॉबिन स्मार्टफोन चार्ज़र और वाई-फाई नेटवर्क के कनेक्टेड होगा तो डिवाइस आपके लोकल डेटा को क्लाउड पर स्टोर कर देगा। इसके अलावा, यूजर को सभी सिक्योरिटी और सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे।

अमरीका में उपलब्ध नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन में (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह फोन प्लास्टिक बॉडी से बना है। यह मिंट और मिडनाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन में क्वालकॉम हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर दिया गया है। रॉबिन में 3 GB रैम है। फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 32 GB है और 100 GB की क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

नेक्स्टबिट रॉबिन में 2680 MAh की बैटरी है। स्मार्टफोन 13 MP के रियर और 5 MP के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस सिंगल सिम स्मार्टफोन में एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसके अलावा डिवाइस का बूटलोडर भी अनलॉक है, यानी यूज़र अपनी चाहत से कस्टमाइज्ड रॉम भी इसपर अपलोड कर सकते हैं।


Latest News