Thursday, April 14, 2016-9:31 AM
जालंधर : जब भी सबसे तेज चलने वाली कन्वर्टेबल कार की बात होती है तो सबकी जुबान पर बुगाटी की वीरोन सुपर स्पोर्ट वीटैस (Veyron Super Sport Vitesse) का ही नाम आता होगा लेकिन रफ्तार के मामले में यह नाम अब पुराना हो गया है। अब लोगों की जुबान पर अमरीका की इस कार निर्माता कम्पनी का नाम होगा जिसने बुगाटी की सबसे तेज चलने वाली कन्वर्टेबल कार का रिकार्ड तोड़ दिया है। अमरीकी सुपर कार कम्पनी Hennessey Performance Engineering ने 25वीं सालगिरह पर यह साबित किया है कि वैनम जी.टी. स्पाइडर (Venom GT Spyder ) अभी तक की सबसे तेज चलने वाली कन्वर्टेबल है।
वैनम जी.टी. स्पाइडर ने बुगाटी की वीरोन सुपर स्पोर्ट वीटैस को भी छोड़ दिया पीछे
नया वर्ल्ड रिकार्ड : बिना छत वाली वैनम जी.टी. को कम्पनी की एक बेहतरीन क्रिएशन कहा जा सकता है और इसने 427.4 किलोमीटर (256.6 मील) प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ कर नया वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया है।
पुराना रिकार्ड : इससे पहले सबसे तेज रफ्तार वाली कार का वर्ल्ड रिकार्ड दुनिया की मशहूर, तेज और सबसे लग्जरी सुपर स्पोर्ट्स कार कम्पनी बुगाटी की वीरोन सुपर स्पोर्ट वीटैस (Veyron Super Sport Vitesse) के पास था। इसकी टॉप स्पीड 408.8 किलोमीटर (254.04 मील) प्रति घंटा थी।
पावरफुल इंजन बनाता है इसे सबसे तेज
वैनम जी.टी. स्पाइडर के इतनी तेज चलने और वर्ल्ड रिकार्ड का श्रेय इसमें लगे 7.0 लीटर बिटटर्बो वी8 इंजन को जाता है जो 1,431 बी.एच.पी. की जबरदस्त पावर और 1,745 एन.एम. का अधिकतम टार्क पैदा करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है जो पावर को सीधे रियर व्हील्स तक पहुंचाता है और गति प्रदान करता है। कम्पनी के मुताबिक वास्तव में वैनम की टॉप स्पीड इतनी नहीं है लेकिन यह इस रफ्तार तक पहुंच सकती है।
- 2.4 सैकेंड से कम समय में 0-60 मील (96.5 कि.मी.) प्रति घंटा की रफ्तार
- 13 सैकेंड से कम समय में 0-321 किलोमीटर प्रति की रफ्तार
- वर्ल्ड स्पीड रिकार्ड एडीशन वाली 3 वैमन जी.टी. स्पाइडर भी जल्द होंगी पेश।
इस जगह और यह जनाब थे वैनम को चलाने वाले -
वैनम जी.टी. लोट्स एक्साइड का बेहद ही मोडीफाइड वर्जन है जिसने सबसे तेज चलने वाली प्रोडक्शन कार का वल्र्ड रिकार्ड कायम रखा है। कैलिर्फोनिया के लेमूर स्थित नेवेल एयर स्पेस स्थित फोर्ड परफार्मैंस रेसिंग स्कूल के डायरैक्टर ब्रायन स्मिथ ने वैनम जी.टी. स्पाइडर को चलाते हुए 25 मार्च को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाया था।