Thursday, April 14, 2016-8:53 AM
जालंधरः देश की शीर्ष मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो नए स्मार्टफोन कैनवस6 और कैनवस6 प्रो लांच किए। इनमें प्रत्येक की कीमत 13999 रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने अपने नए लोगो के साथ ही कुल 19 नए उत्पाद भी प्रदर्शित किए, जिनमें 15 नए मोबाइल फोन, टेलीविजन और टैबलेट शामिल हैं।
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी शुभजीत सेन ने दोनों स्मार्टफोन को आज यहां पेश करते हुये बताया कि 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और मीडियाटेक ऑक्टाकोर एसओसी प्रोसेसर वाले कैनवस6 सेल्फी के दीवानों के लिए 8MP (एमपी) फ्रंट कैमरा और 13 MP रियर कैमरा है। इसमें तीन गीगाबाइट (जीबी) रैम, 32 GB मेमोरी और 3000 MAh की बैटरी है। मेटल बॉडी वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर लगा है।
उन्होंने बताया कि दो गीगाहट्र्र्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर और एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित कैनवस6 प्रो में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, पाँच एमपी फ्रंट, 13 MP रियर कैमरा, 4 GB रैम और 16 GB मेमोरी है, जिसे 128 GB तक बढय़ा जा सकता है। इसमें भी 3000 MAh की बैटरी है।
उन्होंने कहा कि 4G आधारित दोनों स्मार्टफोन की अग्रिम बुकिंग आज से कंपनी की वेबसाइट पर की जा सकती है। सेन ने कहा, हमारा लक्ष्य दुनिया की शीर्ष पाँच मोबाइल फोन निर्माता कंपनी बनना है। हम अपने अथक प्रयासों से ग्राहकों को बेहतर एवं उन्नत उत्पाद उपलब्ध कराना चाहते हैं। ग्राहकों का विश्वास बढ़ाने के लिए हम बेहतर सेवाओं की भी पेशकश कर रहे हैं।