लांच हुआ 13 मेगापिक्सल कैमरे वाला 4G स्मार्टफोन, कीमत 7,999 रुपए

  • लांच हुआ 13 मेगापिक्सल कैमरे वाला 4G स्मार्टफोन, कीमत 7,999 रुपए
You Are HereGadgets
Thursday, April 28, 2016-2:50 PM

जालंधर : स्वाइप टेक्नॉलजीज़ ने भारत में अपने नए 'इलीट नोट' स्मार्टफोन को लांच किया है जो कंपनी द्वारा लांच किया गया 'इलीट' सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज में 'स्वाइप इलीट' और 'स्वाइप इलीट 2' लांच कर चुकी है।
स्मार्टफोन के फीचर्स:
प्रोसेसर:
इस स्मार्टफोन में 1.3 GHz 64 बिट क्वॉड-कोर मीडियाटेक MTK6735 प्रोसेसर और माली- T720 GPU मौजूद है।
डिस्प्ले और OS:
यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 5.0 पर आधारित है। इसमें 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जो 720x1280 रेजॉलूशन  पर काम करती है। 
कैमरा और मैमरी:
इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मैमरी:
3 GB रैम के साथ इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल मेमरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी:
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी को सपॉर्ट करता है। इसमें 3000 mAh की बैटरी शामिल है।
कीमत:
स्वाइप ने इलीट नोट की कीमत 7,999 रुपए रखी है और फिलहाल यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।


Latest News