अब सस्ते फोन्स में भी मिलेगा एप्पल का यह फीचर

  • अब सस्ते फोन्स में भी मिलेगा एप्पल का यह फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, November 25, 2015-6:30 PM

जालंधर: फिंगरप्रिंट स्कैनर को सबसे पहले iPhone 5s में लांच किया गया था, इसकी परफॉरमेंस को देख अब दूसरी कंपनीयां भी इसे अपने बजट फोन में देने जा रही है। 

इन कंपनीयों में Coolpad और Xiaomi भी शामिल है जो अपने मोबाईल को इम्प्रूव एंड्राइड स्मार्ट डिवाइस बनाने में लगी हुई है। Coolpad Note 3 मॉडल में फिंगरप्रिंट स्कैनर देने के साथ कंपनी ने इसकी कीमत रू 8999 रखी है। हाल ही में Xiaomi ने भी अपने Redmi Note 3 फिंगरप्रिंट स्कैनर मॉडल को लांच कर दिया, इस पर कंपनी का कहना है कि एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट डिवाइस को डेवेलोप किया जाएगा और इन्हें बनाकर यूजर को कम बजट में बेस्ट स्मार्टफोन्स दिए जाएगे।

 

Latest News