भारत में इन TOP 5 स्मार्टफोन कम्पनियों का बरकरार है दबदबा

  • भारत में इन TOP 5 स्मार्टफोन कम्पनियों का बरकरार है दबदबा
You Are HereGadgets
Monday, January 27, 2020-2:28 PM

गैजेट डैस्क: भारत ने एक साल में स्मार्टफोन्स की बिक्री को लेकर अमरीका को भी पीछे छोड़ दिया है। काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में भारत में 15.8 करोड़ स्मार्टफोन्स की शिपमेंट की गई है, जोकि वर्ष 2018 के मुकाबले 7 प्रतिशत अधिक थी। आज हम आपको टॉप 5 स्मार्टफोन कम्पनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बिक्री भारत में काफी हो रही है।

1.Xiaomi

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने वर्ष 2019 में 28 प्रतिशत मार्किट शेयर पर अपना कब्जा किया है और यह कम्पनी बिक्री को लेकर पहले नम्बर पर रही है। चीन से भी ज्यादा स्मार्टफोन्स शाओमी ने पिछले साल भारत में बेचे हैं।  

2. Samsung

दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी सैमसंग ने वर्ष 2019 में 21 प्रतिशत मार्किट शेयर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर कब्जा किया है।

3. Vivo

साल 2019 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने 16 प्रतिशत मार्केट शेयर पर अपना कब्जा किया है।

4. Realme

टॉप 5 स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियों में रियलमी ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। 2019 में इसका मार्केट शेयर 10 प्रतिशत रहा और इसे सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रैंड भी कहा गया है।

5. Oppo

2019 में भारतीय बाजार में ओप्पो पांचवीं सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी रही है। इस साल में बिके स्मार्टफोन्स में इसकी हिस्सेदारी 9 प्रतिशत रही है। 2018 के मुकाबले 2019 में इसकी बिक्री में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।


Edited by:Hitesh

Latest News