पंच-होल डिस्प्ले और नए कैमरा डिजाइन के साथ लांच होगा Vivo V17: रिपोर्ट

  • पंच-होल डिस्प्ले और नए कैमरा डिजाइन के साथ लांच होगा Vivo V17: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Monday, December 2, 2019-12:37 PM

गैजेट डैस्क: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी वीवो भारत में 9 दिसंबर को अपना Vivo V17 स्मार्टफोन लांच करेगी। इस स्मार्टफोन को लेकर 91 मोबाइल्स ने रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि यह फोन पंचहोल डिस्प्ले और नए तरह के रियर कैमरा डिजाइन के साथ आएगा। इस फोन की लांन्चिंग को लेकर हाल ही में कम्पनी ने मीडिया इनवाइट्स भी भेजे थे।

PunjabKesari

Vivo V17 के लीक हुए स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.44 इंच की सुपर एमोलेड, फुल HD+
स्क्रीन प्रोटैक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6
प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच OS 9
रियर कैमरा सैटअप 48MP(प्राइमरी)+8MP(वाइड एंगल लेंस)+2MP (बोके लैंस)+13MP (2X ऑप्टिकल जूम लेंस)
सैल्फी कैमरा 32MP+8MP
बैटरी 4,100 mAh

 


Edited by:Hitesh

Latest News