5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लांच हुआ Vivo Y11

  • 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लांच हुआ Vivo Y11
You Are HereGadgets
Tuesday, December 24, 2019-6:14 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपनी Y सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन Vivo Y11 को भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 8,990 रुपये रखी गई है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है। ग्राहक इसे मिनरल ब्लू और ऐगट रेड कलर ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे। इस फोन को आज यानी 24 दिसंबर से सभी ऑफलाइन चैनल्स और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है।

PunjabKesari

Vivo Y11 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की HD+, फुलव्यू
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 439
रैम 3GB
इंटर्नल स्टोरेज 32GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS9
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर
ड्यूल रियर कैमरा सैटअप 13MP (मेन कैमरा), 2MP (डैप्थ कैमरा)
फ्रंट कैमरा 8MP (AI फेस ब्यूटी मोड के साथ)

 


Edited by:Hitesh

Latest News