दुनिया का पहला मिरर सरफेस फिंगरप्रिंट सैंसर वाला स्मार्टफोन

  • दुनिया का पहला मिरर सरफेस फिंगरप्रिंट सैंसर वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, December 24, 2015-6:51 PM

जालंधर : इंटरनेशनल स्मार्टफोन कम्पनी Letv ने अपने फ्लैगशिप्प सुपरफोन को लांच किया है। यह विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मिरर-सरफेस फिंगरप्रिंट टैक्नोलॉजी के साथ आएगा। कम्पनी के Le 1s और Le Max सुपरफोन्स में यह फिंगरप्रिंट सैंसर दिया है। इसका फिंगरप्रिंट सैंसर दो तरह की फंकशनैलिटी वाले मिश्रण से बना है जो स्मार्टफोन को अनलाॅक करने के लिए 5 फिंगरप्रिंटस आप्शन के साथ 360 डिग्री तक टच को सपोर्ट करता है।

कम्पनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में पेटैंट की हुई LeTouch टैक्नोलाॅजी मौजूद है जिसके साथ Le 1s 0.15 सैकेंड में उंगली को पहचान लेता है और यह 99.3 प्रतिशत तक सही होता है। LeTouch का मिरर-सरफेस एंटी स्क्रैच तकनीक से बना है। ज्यादातर स्मार्टफोन्स में सैंसर 3H तक सख्त होता है जबकि Le 1s 6H तक सख्त है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन में सिल्वर और गोल्डन रंगों में लांच किया गया है।


Latest News