Xiaomi ने लांच की 'पिक मी' सर्विस, नहीं जाना पड़ेगा सर्विस सेंटर

  • Xiaomi ने लांच की 'पिक मी' सर्विस, नहीं जाना पड़ेगा सर्विस सेंटर
You Are HereGadgets
Monday, October 12, 2015-2:52 PM
नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने यूजर्स के लिए 'पिकमी' सर्विस की शुरुआत कर रही है। इस सर्विस के तहत फोन में किसी तरह की खराबी होने पर कंपनी एक्जिक्यूटिव घर से फोन ले जाएंगे और ठीक कर उसे वापस करेंगे। 
 
कंपनी ने इस सर्विस की घोषणा करके बताया कि इसके तहत सभी एमआई प्रोडक्ट आएंगे और यह पूरे भारत में उपलब्ध होगी। Xiaomi ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "पिकमी सर्विस पूरे भारत में उपलब्ध है। यह सर्विस आपके घर तक दी जाएगी। हमें 1800-103-6286 पर कॉल करें और सभी एमआई प्रोडक्ट के लिए पिक अप और ड्रॉप सर्विस का इस्तेमाल मात्र 189 रुपए में करें। "
 
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने कस्टमर को बेहतर सर्विस मुहैया कराने की प्राथमिकता पर जोर दिया है।

Latest News