भारत में जल्द लांच होगा जियोमी का 3GB रैम वाला स्मार्टफोन, कीमत भी होगी कम

  • भारत में जल्द लांच होगा जियोमी का 3GB रैम वाला स्मार्टफोन, कीमत भी होगी कम
You Are HereGadgets
Saturday, July 30, 2016-1:40 PM

जालंधर : पिछले महीने भारत में जियोमी ने मी मैक्स को लांच किया था। अब जानकारी सामने आई है कि जियोमी रेडमी 3एस को भारत में लांच करने वाली है। उल्लेखनीय है कि जियोमी ने रेडमी 3एस को चीन में पिछले महीने (जून) लांच किया था और यह 3 रंगों डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में लांच हुआ है।

जियोमी ने रेडमी 3एस को चीन में 2 वेरिएंट्स में लांच किया जिसमें से एक 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट मैमोरी और दूसरा 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट है। 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 699 चीनी युआन (लगभग 7,127 रुपए) और 3 जीबी रैम की कीमत 899 चीनी युआन (लगभग 9,162 रुपए) है।

इसके अलावा दोनों वेरिएंट्स के फीचर्स एक जैसे ही हैं। आइए एक नजर डालते हैं रेडमी 3एस के फीचर्स पर -
- वजन 144 ग्राम
- 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
- आॅक्टा-कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 430 64 बिट प्रोसैसर, एड्रैनो 550 जीपीयू
- डुएल सिम सपोर्ट और एंड्राॅयड लाॅलीपाॅप आधारित एमआई यूआई
- 4,100 एमएएच की बैटरी
- 16 व 32 जीबी स्टोरेज के अलावा 128 जीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट
- 13 मेगापिक्सल आॅटोफोक्स रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा
- कनैक्टिविटी के लिए 4जी, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई (802.11 b/g/n), जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स।


Latest News