27 जुलाई को शाओमी लांच करेगी नया स्मार्टफोन और लैपटाॅप

  • 27 जुलाई को शाओमी लांच करेगी नया स्मार्टफोन और लैपटाॅप
You Are HereGadgets
Monday, July 18, 2016-12:05 PM

जालंधर : शाओमी बीजिंग (चाइना) में 27 जुलाई को एक इवैंट करने वाली है जिसमें रेडमी नोट 4 को लांच किया जाएगा। कम्पनी ने इसके लिए इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है लेकिन इंवाइट में किसी डिवाइस का नाम नहीं बताया गया है।

चीनी एक्टर और शाओमी के नए प्रवक्ताओं में से एक Liu Hao Ran ने अपने वीबो अकाऊंट पर जानकारी दी है कि इस इवैंट में 2 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा। इस इवैंट में रेडमी नोट 4 के साथ शाओमी का लैपटाॅप भी लांच हो सकता है।

अफवाहों की मानें तो रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच की स्क्रीन, क्वालकाम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसैसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी नोट 4 कम्पनी का पहला ऐसा डिवाइस होगा जिसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप होगा।

जहां तक लैपटाॅप की बात है तो यह 3 स्क्रीन साइज 12.5 इंच, 13.3 इंच और 15.6 इंच में लांच हो सकता है। पहले 2 वेरिएंट्स को 27 जुलाई और 15.6 इंच वाले माॅडल को बाद में लांच किया जाएगा। यह डिवाइस इंटेल एटम प्रोसैसर और एल्यूमीनियम बाॅडी डिजाइन के साथ आएगा।