मर्सिडीज बेंज ने बनाई हाई-टेक गोल्फ कार्ट

  • मर्सिडीज बेंज ने बनाई हाई-टेक गोल्फ कार्ट
You Are HereGadgets
Monday, July 18, 2016-12:25 PM

जालंधर - जर्मन की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने गोल्फ कार्ट मेकर Garia के साथ साझेदारी कर नई 'Garia Golf Car' बनाई है जो खिलाड़ियों को एक अलग तरह का अनुभव देगी।
इस गोल्फ कार्ट की खासियतें -
इलेक्ट्रिक मोटर -
इस हाई-टेक गोल्फ कार्ट में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो लिथियम-आयन बैटरी की मदद से 14hp की पावर जनरेट करती है। इसे एक बार पूरा चार्ज कर 80 km तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 30 km/h है। 
डिजाइन -
स्टाइल की बात करें तो कार का फ्रंट ग्रिल्ल गोल्फ बॉल की तरह का ही है, साथ ही इसमें LED हेडलैम्प भी मौजूद है। इसमें कंपनी ने कर्वड़ विंडशील्ड, कार्बन-फाइबर रूफ और फाइव-स्पोक एलाय व्हील्स दिए हैं। आल अंग्लेड गोल्फ बैग होल्डर के साथ इस कार्ट को अंदर से लक्जरी बनाया है।
इंटीरियर -
इसके इंटीरियर को लैदर, वुड और कार्बन फाइबर से डिजाइन किया है। इसमें लगी 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम करंट स्कोर को शो करती है। 
अन्य फीचर-
इसमें मनोरंजन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस सिस्टम और hi-fi स्पीकर्स मौजूद हैं।