3D फिंगरप्रिंट सेंसर और 5.2 इंच डिस्प्ले से लैस है ZTE का यह स्मार्टफोन

  • 3D फिंगरप्रिंट सेंसर और 5.2 इंच डिस्प्ले से लैस है ZTE का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, July 18, 2016-12:30 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने बाजार में अपना नया फोन स्माल फ्रेश 4 पेश किया है। ZTE स्माल फ्रेश 4 स्मार्टफोन ने पिछले साल लांच हुए ZTE स्माल फ्रेश 3 की जगह ली है। यह फोन ओक्टा-कोर 1.5GHz प्रोसेसर (मीडियाटेक MT6753) और 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 2.5D कर्वड ग्लास से लैस है।

 

इसके साथ ही ZTE स्माल फ्रेश 4 स्मार्टफोन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। अगर कैमरे के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। एंड्राइड मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 3D फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह स्मार्टफोन 2450mAh की बैटरी से लैस है।

 

कीमत के बारे में अगर बात करें तो चीन में स्माल फ्रेश 4 की कीमत RMB 1,090 (लगभग $163) है। यह 26 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।