सुपरबाइक कंपनी ने अहमदाबाद में खोला अपना दूसरा भारतीय शोरूम

  • सुपरबाइक कंपनी ने अहमदाबाद में खोला अपना दूसरा भारतीय शोरूम
You Are HereGadgets
Monday, July 18, 2016-12:54 PM

जालंधर - एमवी अगस्ता ने भारतीय बाजार में अपने दूसरे शोरूम का उद्घाटन कर दिया है, इस शोरूम को अहमदाबाद में खोला गया है। आपको बता दें कि एमवी अगस्ता मोटरसाइकिलों को मोटररॉयल बैनर के तहत भारत में बेचा जाएगा। 

शोरूम खुलने के पहले ही दिन एमवी अगस्ता को अच्छी रेस्पॉन्स मिली और कंपनी ने 8 बाइक्स डिलीवर कीं। किसी प्रीमियम और लग्जीरियस टू व्हीलर ब्रांड के लिए यह वाकई में एक बड़ी बात है। इस मौके पर एमवी अगस्ता इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया ने बाइक ओनर्स को चाबियां सौंपी। 
एमवी अगस्ता बाइक्स की अहमदाबाद में प्राइस लिस्ट :
MV Agusta F3 800 - 17.70 लाख रुपए एक्स-शोरूम (अहमदाबाद)
MV Agusta F4 - 28.05 लाख रुपए एक्स-शोरूम (अहमदाबाद)
MV Agusta F4 RR - 37.55 लाख रुपए एक्स-शोरूम (अहमदाबाद) 
MV Agusta Brutale 1090 - 21.14 लाख रुपए एक्स-शोरूम (अहमदाबाद)
MV Agusta Brutale 1090 RR - 26.44 लाख रुपए एक्स-शोरूम (अहमदाबाद)