आ रहा है iQOO Z9 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने ग्रीन कलर ऑप्शन में किया टीज

  • आ रहा है iQOO Z9 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने ग्रीन कलर ऑप्शन में किया टीज
You Are HereNational
Tuesday, February 20, 2024-5:05 PM

गैजेट डेस्क. iQOO Z9 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इसे ग्राहकों के लिए टीज करना शुरू कर दिया है। यह फोन Z series फोन में iQOO Z7 के सक्सेसर के रूप में लाया जा रहा है। iQOO Z7 फोन को कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया था। नए फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव हुआ है। iQOO Z9 5G के टीजर के साथ फोन की कुछ खूबियों को लेकर भी हिंट मिला है।

PunjabKesari


iQOO Z9 5G स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है। iQOO Z9 5G टीजर में डुअल रियर कैमरा के साथ नजर आया है। इस फोन में ओआईएस सपोर्ट के साथ मेन कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा यह फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में नजर आया है। 

 

क्या मिल सकता है खास

PunjabKesari
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह सेगमेंट का पहला ऐसा फोन होगा जो MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट के साथ आएगा।

फोन को AnTuTu 10 benchmark पर 734000 पॉइन्ट्स मिले हैं। ऐसे में यह iQOO Z7 के Dimensity 920 के मुकाबले एक मेजर अपग्रेड माना जा रहा है।

कंपनी ने साफ किया है कि अपकमिंग फोन Sony IMX882 सेंसर के साथ OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। बता दें realme 12 Pro भी इसी सेंसर के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। 
 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News