माइक्रोमैक्स ने लांच की नई 4G टेबलेट, कीमत 7300 रुपए से भी कम

  • माइक्रोमैक्स ने लांच की नई 4G टेबलेट, कीमत 7300 रुपए से भी कम
You Are HereGadgets
Tuesday, May 31, 2016-12:04 PM

जालंधर - भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपनी नई 4G कैनवास टैब (P701) को भारत में 7,250 रुपए कीमत में लांच कर दिया है, जिसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर नीले रेंग में उपलब्ध किया गया है।
इस टेबलेट के फीचर्स -
डिस्पले:
इस टेबलेट में 7 इंच की WSVGA 1024x600 पिक्सल रेसोलुशन पर काम करने वाली डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसर:
इसमें 1 GHz पर काम करने वाला क्वॉड-कोर मेडिटेक (MT8735V/WM) प्रोसेसर शामिल है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 1GB RAM के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा:
इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी:
इसमें 3500 mAh की लिथियम-पॉलीमर नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 15 घंटों का टॉकटाइम और 48 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देगी।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस 4G टेबलेट में GPS, ब्लूटूथ 4.0, OTG सपोर्ट, FM, WiFi a /b/g/n/ac, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट, ग्रेविटी सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर आदि फीचर्स शामिल हैं।


Latest News