यूजर्स को एप्पल दे सकती है फ्री इंटरनैट, सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर शुरू किया काम

  • यूजर्स को एप्पल दे सकती है फ्री इंटरनैट, सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर शुरू किया काम
You Are HereGadgets
Monday, December 23, 2019-11:03 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने नई सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर काम शुरू किया है जिससे यूजर्स को फ्री इंटरनैट की सुविधा मिल सकती है। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस नई तकनीक के लिए कंपनी ने कई सारे एयरोस्पेस इंजीनियरों की भर्ती की है। इस टीम में काफी सैटलाइट और एंटीना डिजाइनर्स भी शामिल हैं। फिलहाल एप्पल का सैटेलाइट प्रोजैक्ट शुरुआती दौर में है।

   PunjabKesari

कैसे काम करेगी यह टैक्नोलॉजी

एप्पल की इस सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यूजर्स एक-दूसरे के साथ बिना डाटा केबल हाई-स्पीड डाटा शेयर कर सकेंगे। जिससे एप्पल डाटा शेयरिंग के लिए किसी थर्ड पार्टी नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहेगी।

PunjabKesari

डिवाइस तैयार कर रही एप्पल

एप्पल एक ट्रांसमिशन डिवाइस तैयार करने में लगी हुई है जिसके जरिए आसानी से डाटा शेयर किया जा सकेगा। इस डिवाइस को सैटेलाइट से डाटा मिलेगा। माना जा रहा है कि एप्पल ने सैटेलाइट इंडस्ट्री के कई महारथियों को इस प्रोजेक्ट में लगाया है जिनमें स्काईबॉक्स इमेजिंग पूर्व छात्र माइकल ट्रेला और जॉन फेनविक भी शामिल हैं। फिलहाल एप्पल ने इस नई तकनीक को लेकर जानकारी साझी नहीं की है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News