एक मैसेज से आपके स्मार्टफोन पर होगा हैकर्स का Control

  • एक मैसेज से आपके स्मार्टफोन पर होगा हैकर्स का Control
You Are HereGadgets
Tuesday, July 28, 2015-11:10 PM

सैन फ्रांसिस्को : एंड्रायड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो जरा सतर्क हो जाएं क्योंकि एक साइबर सिक्योरिटी फर्म के मुताबिक हैकर्स एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए एंड्रायड स्मार्टफोन पर कंट्रोल कर सकते हैं।

जिम्पेरियम (Zimperium) मोबाइल सिक्योरिटी ने एक ब्लाॅग पोस्ट के जरिए कहा है कि हैकर्स को केवल आपके फोन नंबर की जरूरत होती है, जिससे वह एक स्पैशल क्राफ्टैड मीडिया फाइल को MMS (टेक्स्ट मैसेज) के जरिए आपके फोन पर भेज सकें और फोन को कंट्रोल कर सकें।

इस मैसेज की नोटिफिकेशन तो फोन पर आती है मगर जब इस मैसेज को खोलकर पढ़ने की कोशिश की जाती है तो यह मैसेज डिलीट हो जाता है। जिम्पेरियम के मुताबिक इस समस्या की वजह एंड्रायड कोड "Stagefright" है। Stagefright अपने आप वीडियो के टुकड़े को टेक्स्ट मैसेज के साथ अटैच कर प्री-लोड कर देता है, जिसकी वजह से मैसेज को देखने वाले का समय खराब होता है। परंतु टेक्स्ट मैसेज पाने वाले को पता नहीं चलता कि यह मैसेज कितना खतरनाक है। Malicious कोड से हैकर्स का आपके स्मार्टफोन पर पूरा कंट्रोल हो जाता है जिसके बारे में आपको पता भी नहीं चलता।

सिक्योरिटी फर्म के अनुसार 95 प्रतिशत लगभग 950 मिलियन एंड्रायड स्मार्टफोंस को Stagefright से खतरा है।


Latest News