फिर वापस आया Nokia, लांच किया नया Device

  • फिर वापस आया Nokia, लांच किया नया Device
You Are HereGadgets
Friday, July 31, 2015-7:33 PM

जालंधर : नोकिया ने एक बार फिर टेक वर्ल्ड में वापसी कर ली है। नोकिया ने लॉस एंजिलिस में आयोजित एक इवेंट में वर्चुअल रियलिटी (VR) कैमरा को लांच किया है। नोकिया के VR का नाम Ozo है और यह 360 डिग्री एंगल में वीडियो रिकार्ड कर सकता है।

नोकिया ने इसे लांच तो कर दिया है पर इसकी फाइनल टैस्टिंग अभी भी चल रही है। नोकिया ने Ozo के लिए प्रोफेशनल इंडस्ट्री के साथ पार्टनरशिप की है जो Ozo को टेस्ट करेगी जिसके बाद इसे बाजार में लाया जाएगा। यह कैमरा अक्तूबर में लांच हो सकता है और तभी इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी मिल पाएगी।

नोकिया वर्चुअल रियलिटी कैमरा की खास बातें :-
3D वीडियो कैप्चर करने के लिए इसमें 8 सिंक्रोनाइज्ड शटर सेंसर और 8 इंटिग्रेटेड माइक्रोफोन्स
सॉफ्टवेयर की मदद से रियल टाइम 3D आउटपुट
हेड माउंटेड डिस्प्ले (HMDs)
360 डिग्री इमेज के साथ ऑरिजनल साउंड कवर करता है।


Latest News