मानव मस्तिष्क के राज खोलेगा अमरीका का सबसे तेज कम्प्यूटर

  • मानव मस्तिष्क के राज खोलेगा अमरीका का सबसे तेज कम्प्यूटर
You Are HereGadgets
Saturday, August 1, 2015-8:47 PM

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ल्ड का सबसे तेज कम्प्यूटर बनाने के बारे में अपनी योजना को सांझा किया है। अमरीकी सरकार साल 2025 तक इस कम्प्यूटर को तैयार कर लेगी जो आज के सबसे तेज कम्प्यूटर से 30 गुणा ज्यादा तेजी से काम करेगा।

यह कोई बड़ी बात नहीं है कि अमरीका ऐसा कम्प्यूटर नहीं बता सकता। दरअसल बड़ी बात यह है कि यह सुपरफास्ट कम्प्यूटर मौसम की भविष्यवाणी तो करेगा ही साथ ही मानव मस्तिष्क के रहस्यों को खोलने में भी परिवर्तनकारी उपकरण साबित होगा।

लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी के उप-निदेशक और कम्प्यूटर साइंस एक्सपर्ट Horst Simon ने साइंस पत्रिका से कहा कि हाई परफॉरमैंस कंप्यूटिंग की और अमरीका का यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

गौरतलब है कि दुनिया का अब तक का सबसे तेज कम्प्यूटर चाइना में है जिसका नाम Tianhe-2 है और यह 500 सबसे तेज चलने वाले कम्प्यूटरों की सूची में पहले नंबर पर है।


Latest News