विमान से गिरा iPhone, हालत देख Shocked रह गया मालिक

  • विमान से गिरा iPhone, हालत देख Shocked रह गया मालिक
You Are HereGadgets
Sunday, August 2, 2015-8:40 PM

टेक्सास : टेक्सास के एक व्यक्ति ने एप की मदद से अपने iPhone को ढूढ निकला जो ह्यूस्टन से Beechcraft Bonanza विमान में सफर करते हुए 9,300 फीट (2,834 m) से गिर गया था। हैरानी की बात है कि इतनी ऊंचाई से गिरने पर भी इस व्यक्ति का आईफोन सही सलामत बच गया।

Ben Wilson जो कि एक बिजनैसमैन है सोमवार को विमान में सफर कर रहे थे। दबाव परिवर्तन के कारण दरवाजा थोड़ा सा खुल गया और Wilson का फोन नीचे गिर गया। Wilson ने Find My iPhone एप की मदद से फोन की लोकेशन को ट्रैक किया और मैप व सैटेलाइट इमेज से अपने आईफोन को ढूंढ निकाला।

Wilson ने टाइम्स रिकॉर्ड न्यूज को बताया कि फोन दक्षिणी Jacksboro सड़क के साइड पर मस्कट के पेड़ के नीचे पड़ा था। Wilson ने कहा कि फोन सही सलामत था। फोन के साइड पर कुछ स्क्रैच पड़े हुए थे पर फोन चल रहा था।