Saturday, August 8, 2015-5:25 PM
जालंधरः एलजी द्वारा बनाया गया गूगल नेक्सस 5 (2015) फोन काफी चर्चा में आ गया है। अफवाहें यह भी है कंपनी इसे बर्लिन में होने जा रहे IFA इवेंट में लांच कर सकती है। पहले बताया गया कि नेक्सस फोन का निर्माण हुआवई द्वारा किया जा रहा है लेकिन उसके बाद मिली जानकारी के अनुसार एक नेक्सस एलजी द्वारा भी बनाया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक नेक्सस 5 की तरह ही गूगल नेक्सस 5 (2015) की बाॅडी भी मैट प्लास्टिक की बनी है लेकिन क्वालिटी पहले से कहीं बेहतर है। यह भी दावा किया गया है कि इसकी कीमत लगभग 300-400 यूएस डाॅलर के बीच होगी जो कि भारत में लगभग 25,600 रुपए के बराबर है। हालांकि हुआवई द्वारा बनाए जा रहे नेक्सस में मैटल की यूनिबाॅडी है।
एलजी द्वारा बनाए जा रहे नेक्सस 5 (2015) की बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल एचडी पी-ओएलईडी स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मैगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 4-मेगापिक्सल का है। फोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,180 एमएएच की बैटरी दी गई है।
एलजी के अन्य फोन के तरह इसमें भी बैक बटन फीचर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही पावर बटन पर आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ यूएसबी टाइप सी भी मिलेगा। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 620 चिपसेट आधारित इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी है। इसके साथ ही 64जीबी की इंटरनल मैमारी दी गई है। फोन में कार्ड स्लॉट नहीं है।
हुआवई द्वारा बनाए जा रहे नेक्सस (2015) की बात करें तो इसमें 5.7-इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगा। फोन को डब्ल्यूक्यूएचडी एमोलेड तकनीक से लैस किया गया है। इस फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 21-मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।