Saturday, August 8, 2015-6:58 PM
जालंधर : Kia अपनी खुद की स्पोट्र्स कार बना रही है। एक न्यूज वैबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक Kia के यूके प्रमुख Paul Philpott ने एक सस्ती कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स कूपे बनाने का लक्ष्य रखा है जो Scion FR-S और Subaru BRZ को टक्कर देगी।
2011 में फ्रैंकफर्ट शो में Kia GT concept की पहली झलक देखने को मिली थी लेकिन 2014 डेट्रोइट ऑटो शो Kia GTy Stinger कांसेप्ट ने कई अवधारणों को उजागर किया था।
2011 GT कांसेप्ट में चार दरवाजों के साथ कूपे डिजाइन और 3.3 लीटर V-6 डायरेक्ट-इंजेक्टेड इंजन 390-hp (हार्सपावर) के साथ देखने को मिला था। इसके बाद 2013 जिनेवा शो में Provo कांसेप्ट दिखा और 2014 GT4 Stinger कूपे में 2+2 के साथ 315 hp 2.0 लीटर टर्बो 4 इंजन 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन कांसेप्ट सामने आया।
Kia की K900 लग्जरी सेडान में फिलहाल रियर व्हील ड्राइव का ऑप्शन ही उपलब्ध है, लेकिन Kia की आने वाली स्पोर्ट्स कार स्वतंत्र प्लेटफार्म पर काम करेगी। Kia को स्पोर्ट्स कार 2020 में देखने को मिलेगी और इसे विश्व भर में बेचा जाएगा।