वैबसाइट पर जाने का झंझट खत्म!, इस सोशल साइट से सीधे होगी Shopping

  • वैबसाइट पर जाने का झंझट खत्म!, इस सोशल साइट से सीधे होगी Shopping
You Are HereGadgets
Saturday, August 8, 2015-8:20 PM

न्यूयाॅर्क : अब आप सोशल नैटवर्किंग सर्विस ट्विटर से खरीददारी भी कर सकेंगे। टाइम की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने शॉपिफाई के साथ सांझेदारी की है जिससे हजारों व्यापारी इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकेंगे और अन्य ई-कामर्स कम्पनियों के साथ मिलकर इसका विस्तार भी होगी। गौरतलब है कि ट्विरट ने एक ब्लाॅग पोस्ट के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग का फीचर शुरू करने की योजना के बारे में जानकारी दी थी।

ट्विटर में 'Buy' बटन जोड़ा गया है जो यूजर्स को कुछ क्लिक्स करने पर प्रोडक्ट खरीदने में सहायता करेगा। 'Buy' बटन पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को प्रोडक्ट की डिलेट, शिपिंग फार्म और पेमेंट की जानकारी उपलब्ध होगी। एक बार सारी जानकारी कन्फर्म होने के बाद प्रोडक्ट को व्यापारी द्वारा डिलीवर कर दिया जाएगा।

एंड्रायॅड और iOS (एप्पल डिवाइस) पर उपलब्ध ट्विटर एप की मदद से इस फीचर का प्रयोग किया जा सकता है और यूजर की सारी जानकारी ट्विटर सेव रखेगा, जिसे किसी के साथ सांझा नहीं किया जाएगा। क्रेडिट कार्ट आदि से जूड़ी जानकारी को किसी कम्पनी से शेयर करने से पहले यूजर की अनुमति ली जाएगी।

'Buy' बटन में एक और खास बात यह है कि किसी यूजर द्वारा एक से दूसरी बार प्रोडक्ट खरीदते समय जानकारी को दोबारा नहीं बरना पड़ेगी।


Latest News