फ्लिपकार्ट दे रहा है इस स्मार्टफोन पर 20 हजार का एक्सचैंज आॅफर

  • फ्लिपकार्ट दे रहा है इस स्मार्टफोन पर 20 हजार का एक्सचैंज आॅफर
You Are HereGadgets
Saturday, August 8, 2015-8:38 PM

जालंधर : फ्लिपकार्ट ने अपने एप पर दो दिन के लिए फ्रीडम सेल रखी है। आज इस सेल का आखिरी दिन है और अगर आप गूगल का Nexus 6 स्मार्टफोन खरीदा चाहते हैं तो इस पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। Nexus 6 का 32GB मिडनाइट ब्लू वैरिएंट 34,999 रुपए में उपलब्ध है लेकिन फ्लिपकार्ट एप पर यह स्मार्टफोन 29,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

इसके अलावा फ्लिपाकार्ट Nexus 6 स्मार्टफोन पर एक्सचैंज आॅफर भी दे रहा है जिसके तहत 32GB वाला Nexus 6 14,999 रुपए में उपलब्ध है। मोटोरोला द्वारा बनाई गए गूगल Nexus 6 में 5.96 इंच की क्वार्ड एचडी डिस्प्ले, 2.7GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन चिपसेट, 3GB रैम, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 2 MP का फ्रंट कैमरा और 3220 mAh की बैटरी है।  


Latest News