स्मार्टफोन्स और कारें ही नहीं Skateboards भी हो सकते हैं हैक

  • स्मार्टफोन्स और कारें ही नहीं Skateboards भी हो सकते हैं हैक
You Are HereGadgets
Saturday, August 8, 2015-9:25 PM

जालंधर : इंटरनैट से जुड़ा कोई भी डिवाइस, गैजेट और मशीन सुरक्षित नहीं है। स्मार्टफोन्स के बारे में हर दिन हैकिंग की नई रिपोर्ट देखने को मिल रही है तो कारों को भी हैक किया जाने लगा है। अब इलैक्ट्रिक स्कैट्सबोर्ड भी हैकर्स के निशाने पर हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर Richo Healy और Mike Ryan ने एक इलैक्ट्रिक स्कैट्सबोर्ड विकसित किया है और इसे FacePlant का नाम दिया है।

1,500 डाॅलर की कीमत वाले FacePlant इलैक्ट्रिक स्कैट्सबोर्ड को हैक कर उस पर पूरी तरह कंट्रोल किया जा सकता है। FacePlant को अनएन्क्रिप्टेड ब्लूटूथ से नियंत्रित किया गया। लैपटाॅप की मदद से एक बार इस इलैक्ट्रिक स्कैट्सबोर्ड को हैक करने के बाद चालक दया मांगेगा।

एक बार इस इलैक्ट्रिक स्कैट्सबोर्ड के हैक होने के बाद इसे रोकना, पीछे की तरफ टाॅप स्पीड में चलाना और ब्रैक्स को निष्क्रिय किया जा सकता है। यही नहीं हैकर्स स्कैट्सबोर्ड और रिमोर्ट के बीच हो रहे संचार को जाम भी कर सकते हैं। इससे यह साबित होता है कि स्मार्ट होते डिवाइस का कंट्रोल गलत हाथों में आते ही परेशानी में डाल सकता है।


Latest News