Microsoft Edge की मदद से वेब पेज पर करें ड्रा

  • Microsoft Edge की मदद से वेब पेज पर करें ड्रा
You Are HereGadgets
Sunday, August 9, 2015-4:07 PM
जालंधरः विंडोज 10 अपने साथ माइक्रोसॉफ्ट एज एक ऐसा नया ब्राउज़र लाया है जो वेबसाइट पर इंटरस्टिंग फीचर्स के साथ शुरु होता है। इस फीचर की मदद से आप वेब पेज पर कुछ भी ड्रा कर सकते है। इस फीचर को डिजिटल इंक एनोटेशन के 'वेब नोट्स " नाम से भी जाना जाता है । वेब नोट्स के इस पेज को और उपयुक्त बनाने के लिए आप इसे अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते है। 
 
इस एज टूलबार पर वेब नोट बटन स्पष्ट रूप से दिखाया गया है जिसमें दो टूल दिए गए है पेन और एक हाइलाइटर। जिसे आप क्लिक कर इंक कलर्स और निब की मदद से कुछ भी बना सकते है। अगर आपसे कुछ गलत भी हो जाता है तो आपके के पास इरेज़र का विकल्प भी है। पेज के बाहर पर्टिकुलर पार्ट्स को आप क्रॉप भी कर सकते है। 
 
वेब पेज के Exit पर क्लिक करने से आपकी खोई एनोटेशन और ब्राउजिंग मोड वापस लोट आएगी। ताकि आप फॉर्मर की मदद से सेव एंड शेयर को प्रयोग करते हुए OneNote पर एडिट पेज को स्टोर कर बुकमार्क कर सकते है। यह वेबसाइटों पर glitches को इंगित करने, पैसेज और पिक्चर को हाइलाइट करने में आपकी मदद करता है लेकिन यह यूजर्स को क्रोम या फ़ायरफ़ॉक्स पर देखने को मिल सकता है। 

Latest News