कल से अमेजन पर मिलेगा Meizu M2 नोट

  • कल से अमेजन पर मिलेगा Meizu M2 नोट
You Are HereGadgets
Sunday, August 9, 2015-5:08 PM
जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजु द्वारा भारत में हुआ Meizu M2 नोट 10 अगस्त से अमेज़न के माध्यम से ही खरीदा जा सकता है। जिसकी कीमत 157 डॉलर के बराबर यानी Rs. 9,999 है।
 
एंड्राइड लालीपॉप पर चलने वाला यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IGZO डिस्प्ले के साथ 1920x1080 पिक्सेल की रेजोल्यूशन के साथ आपको गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन 3 भी मिल रहा है। इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz  64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 पर काम करता है साथ ही इसमें आठ कोर्टेक्स-A53 64-बिट का CPU और माली-T720 GPU भी है।
 
और बता दें कि हाल ही इस कीमत पर देश में लेनोवो K3 नोट, यू यूरेका प्लस और मोटो जी (जेन 3) बेचे जा रहे हैं, जो इसकी प्रतिद्वंदी भी कहे जा रहे हैं। इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IGZO डिस्प्ले के साथ 1920x1080 पिक्सेल की रेजोल्यूशन के साथ आपको गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन 3 भी मिल रहा है। इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz  64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 पर काम करता है साथ ही इसमें आठ कोर्टेक्स-A53 64-बिट का CPU और माली-T720 GPU भी है। 
 
इस स्मार्टफ़ोन का रियर कैमरा13 मैगापिक्सेल  और 5 मैगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 69-डिग्री वाइड व्युविंग एंगल के साथ मिल रहा है।इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE के साथ, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और GPS सपोर्ट भी है। इसके साथ ही आपको इसके साथ एक 3100mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है। यह ग्रे, ब्लू, पिंक और वाइट रंगों में उपलब्ध है। 

Latest News