कार्बन ने सस्ते में लांच किया 4,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

  • कार्बन ने सस्ते में लांच किया 4,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, August 20, 2015-10:29 PM

जालंधर : कार्बन ने Aura 9 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को 6,390 रुपए की कीमत पर लांच किया है। कार्बन Aura 9 का सबसे हाईलाइट फीचर इसकी बैटरी है। कार्बन ने इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी है जो 10 घंटों का टाॅकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। कार्बन Aura 9 उन चुनिंदा एंड्रायड स्मार्टफोन्स में से है जो इस कीमत पर बड़ी बैटरी के साथ आते हैं।

Karbonn Aura 9 Features
- डुअल-सिम सपोर्ट
- एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
- 5 इंच की FWVGA (480x854 pixels) IPS डिस्प्ले
- 1.2GHz क्वार्ड कोर प्रोसैसर
- 1GB रैम
- 8GB की बिल्ट-इन स्टोरेज
- 32GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड
- 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- और कनेक्टिविटी के लिए 3G, वाई-फाई, GPRS/ EDGE, ब्लूटूथ v3.0 और माइक्रो-यूएसबी के लिए सपोर्ट मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि कार्बन ने इस महीने की शुरूआत में Titanium Mach One को लांच किया था जिसमें एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ओएश, डुअल सिम सपोर्ट, 5 इंच की एचडी (720x1280 pixel) डिस्प्ले, 1.3GHz quad-core प्रोसेसर, 2GB रैम, एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (32GB), 2200mAh की बैटरी दी है और इसकी कीमत 5,999 रुपए है।


Latest News